Kota Railway Station का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेंगी World Class सुविधाएं

Updated:4 months, 2 weeks ago

देश भर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने में लगी भारतीय रेल राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास कर रही है जिसे भव्य और विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। कोटा रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कुल 207.63 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा, यहां 6765 वर्ग मीटर में 02 आगमन ब्लॉक और 01 प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण किया जायेगा जहां अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। स्टेशन पर वीआईपी लाउंज, वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्लेटफॉर्म नंबर 1 एवं 3 को जोड़ने के लिए 2100 वर्गमीटर के कॉनकोर्स का निर्माण किया जायेगा। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 8 लिफ्ट एवं 14 एस्केलेटर्स का प्रावधान किया गया है। यह पूरा स्टेशन दिव्यांग फ्रेंडली होगा, यहां पार्किंग भी सुविधा उपलब्ध होगी।

Related Video

iocl