श्रीनगर में बर्फ़बारी, पर्यटकों की बढ़ी तादाद

Updated:4 years, 10 months ago

श्रीनगर (जम्मू कश्मीर), 16 जनवरी (ANI): जम्मू कश्मीर की ख़ूबसूरती मौसम में आने वाले बदलाव के साथ बदल जाती है। सर्दी के मौसम में यहां की बर्फ़बारी से वातावरण में ताज़गी पैदा करने वाली होती है बल्कि बर्फ़ की सफेद चादरों से ढ़क जाने से यहां की ख़ूबसूरती देखने लायक होती है। यही वज़ह है कि सर्द कर देने वाली इस ठंड के मौसम में भी पर्यटक इस तरफ़ खिंचे चले आते हैं। श्रीनगर में हुई बर्फ़बारी के साथ ही फ़िर से यहां के सुकून देने वाले वातावरण का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं पर्यटक। इस वक़्त वादी-ए-कश्मीर में चिल्लई कलां का दौर चल रहा है। चिल्लई कलां यानी चालीस दिनों तक सर्द कर देने वाली ठंड का दौर।

Related Video

iocl